यूक्रेन के चार राज्यों के रूस में विलय के खिलाफ UNSC लाया गया निंदा प्रस्ताव, भारत ने नहीं किया मतदान: यूक्रेन के चार क्षेत्रों- लुहांस्क, डोनेट्स्क, जैपोरिजिया और खेरसॉन को रूस में विलय करने के खिलाफ शुक्रवार को अमेरिका व अल्बानिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में लाया निंदा प्रस्ताव, 15 देशों को इस प्रस्ताव पर करना था मतदान, जिनमें भारत भी था शामिल, लेकिन भारत इसे लेकर रहा तटस्थ और बना ली मतदान से दूरी, भारत पहले भी कई मौकों पर रूस के खिलाफ प्रस्तावों पर रहा है तटस्थ, 10 देशों ने प्रस्ताव के समर्थन में किया मतदान, प्रस्ताव में रूस की ओर से यूक्रेन में कराए गए जनमत संग्रह को बताया गया है अवैध, हालांकि, रूस ने प्रस्ताव के खिलाफ वीटो इस्तेमाल करते हुए इसे नहीं होने दिया पारित, भारत के साथ चार देशों ने मतदान में नहीं लिया हिस्सा
RELATED ARTICLES