सांसद बेनीवाल की आपत्ति के बाद सीएमओ की दखल से DMFT की बैठक आगामी आदेशों तक निरस्त: बुधवार को होने वाली जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के गवर्निंग काउंसिल बैठक हुई निरस्त, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने दर्ज कराई थी आपत्ति, जिसके बाद आगामी आदेशों तक बैठक को कर दिया गया है निरस्त, क्योंकि सांसद हनुमान बेनीवाल वर्तमान में याचिका समिति के अध्ययन दौरे पर अन्य राज्यों के प्रवास पर हैं ऐसे में किसी भी समिति से जुड़े सदस्य की ऐसी बैठकों के दौरान यह ध्यान रखा जाना आवश्यक है कि लोकसभा या विधानसभा की कोई बैठक नहीं हो आहूत, परंतु जिला कलक्टर द्वारा उक्त बैठक को आहूत कर लिया गया इसको लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 11 सितंबर को कलक्टर को पत्र भेजकर निर्देशित किया कि उक्त बैठक को आगामी आदेशों तक किया जाए निरस्त, साथ ही मंगलवार को राजस्थान के मुख्य सचिव से तथा खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से दूरभाष पर सांसद बेनीवाल ने इस संबंध में की वार्ता, सांसद बेनीवाल की आपत्ति पर मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों के बाद देर शाम उक्त बैठक को कर दिया गया है निरस्त

DMFT की बैठक पर बेनीवाल ने जताई आपत्ति
DMFT की बैठक पर बेनीवाल ने जताई आपत्ति
Google search engine