अखिलेश का बड़ा सियासी प्लान, कल से विधानसभा के बाहर रोजाना दो घंटे धरना देंगे सपा विधायक: 19 सितंबर से शुरू हो रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति, विपक्ष सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई, लेवाना अग्निकांड, कानून-व्यवस्था और उत्पीड़न जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार घेरने की बना रही है योजना, इसके लिए समाजवादी पार्टी 14 सितंबर से 18 सितंबर तक रोज दो घंटे लखनऊ में विधानसभा के सामने देगी धरना, 18 सितम्बर तक सपा विधायक रोज दिन में 11 बजे से एक बजे तक विधानसभा के सामने देंगे धरना, धरने में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी होंगे शामिल, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर होगा सपा विधायकों का धरना, विधानसभा का मॉनसून सत्र होगा तो छोटा लेकिन इस दौरान बड़े हंगामे के हैं आसार, भाजपा और विपक्ष के बीच बढ़ रही तल्खी का असर सदन में भी मिलेगा देखने को