BJP मस्जिद गिराने में भारत को बनाना चाहती है विश्वगुरू, कोर्ट नहीं कर रहा अपने फैसले का सम्मान- महबूबा: ज्ञानवापी मामले में आये वाराणसी जिला अदालत के फैसले पर सियासी बाजार गर्म, सोमवार ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस को वाराणसी अदालत ने माना सुनने योग्य, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को दरकिनार कर हिन्दू पक्ष के समर्थन में सुनाया अपना फैसला, अब इस केस पर 21 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, वाराणसी जिला अदालत के फैसले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने जताई निराशा, महबूबा ने कहा- ‘कानून में कहा गया है कि 1947 से पहले के सभी पूजा स्थल रहेंगे यथास्थिति में, चाहे वह मंदिर हो या फिर मस्जिद, संसद में इससे संबंधित कानून बना लेकिन अब अदालत ही नहीं कर रही है इसका पालन, भाजपा के पास लोगों के लिए रोजगार नहीं हैं, लोग होते जा रहे हैं दिनों-दिन गरीब, महंगाई है आसमान पर और केवल दो बिजनसमैन हो रहे हैं अमीर, भाजपा हिंदू-मुस्लिम कार्ड केलकर अपने मकसद में होना चाहती है कामयाब, भाजपा मस्जिद गिराने में भारत को बनाना चाहती है विश्वगुरू’

महबूबा का बड़ा बयान
महबूबा का बड़ा बयान
Google search engine