चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, राहुल ने खोला मोर्चा- राजा करे महल की तैयारी…: पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि लगातार जारी है, दो दिन की बढ़ोतरी के बाद शनिवार को भी हुआ पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में इजाफा, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष के निशाने पर केंद्र सरकार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित दिग्गजों ने साधा निशाना, राहुल गांधी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा- ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी’, राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ कई ख़बरों के स्क्रीनशॉट भी किये शेयर, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तारीख़ नई, तकलीफ़ वही’ आज की सुबह भी महंगाई से शुरू, आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए… नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट, लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट… भाजपा का जारी है- ‘ज़श्न भरा शपथ’ जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?’

चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग
चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

Leave a Reply