ममता है मेरी छोटी बहन जैसी, लेकिन रिश्तों को बरक़रार रखने के लिए आइना है जरुरी- जगदीप धनखड़: एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने की शिरकत, कार्यक्रम में चर्चा के दौरान जगदीप धनखड़ ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- ‘राष्ट्रपति और राज्यपाल का काम होता है संविधान की रक्षा करना, इन दोनों पदों की शपथ भी होती है काफी अलग, हमें भारतीय संविधान की प्रस्तावना में रखना चाहिए यकीन लेकिन मैं पिछले 2.5 साल से बतौर पीड़ित पश्चिम बंगाल गवर्नर हूं , कहा जाता है कि बंगाल के राज्यपाल का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आमना-सामना है, ममता बनर्जी मेरी छोटी बहन की तरह हैं और 30 साल पहले उन्हें चोट लगने पर मैं गया था उनसे मिलने पश्चिम बंगाल, हालांकि कई बार रिश्तों को सरल और सहज बनाए रखने के लिए छोटी बहन को भी आइना दिखाना है जरूरी, पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा से नहीं कर सकता है कोई इनकार’

ममता है मेरी छोटी बहन जैसी
ममता है मेरी छोटी बहन जैसी

Leave a Reply