Politalks.News/Delhi. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केजरीवाल सरकार का वर्ष 2022-23 का बजट विधान सभा में पेश किया. सदन में बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘मैं इस सदन में इस बार मैं रोजगार बजट पेश करने जा रहा हूं. इससे पहले हमने शिक्षा, ग्रीन, स्वास्थ्य और देशभक्ति बजट पेश किया था.’ सिसोदिया ने कहा कि, ‘इस बजट से हम दिल्ली के लिए अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां पैदा करेंगे.’ सिसोदिया ने बताया कि, ‘युवाओं को रोजगार देना हमारी सरकार की पहली प्रार्थमिकता है.’ इस बार सभी विधायकों को बजट पढ़ने के लिए टैबलेट दिए गए हैं. मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण के दौरान विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
शनिवार को दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने रोजगार बजट 2022-23 पेश किया. दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘दिल्ली में अब लोग सरकारी दफ़्तरों के चक्कर नहीं काटते, अब सरकारी दफ़्तरों के कर्मचारी आम लोगों के घरों के चक्कर काटते हैं. ये है दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बदलाव.’ प्रदेश सरकार की 7 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘7 साल में दिल्ली सरकार ने 1 लाख 78 हज़ार सरकारी नौकरी दी, 51307 पक्की Govt जॉब्स, 2500 University में, 3000 हॉस्पिटल में, 25000 गेस्ट टीचर्स, 50000 सैनिटेशन और सिक्योरिटी में नौकरी दी है. 2013 से पहले 9 साल तक दिल्ली के युवाओं को ना के बराबर नौकरियां दी गई थी.’
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि, ‘इस साल का बजट ‘रोजगार बजट’ है. हमारी सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करना है. 2022-23 का बजट 75,800 Crore का है जो 2014-15 के 30,940 करोड़ के बजट से ढ़ाई गुणा बड़ा है.’ मनीष सिसोदिया ने घोषणा करते हुए कहा कि, ‘दिल्ली में हर साल ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ आयोजित होगा. जिसमें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठित बाजारों को ट्रांसफॉर्म करेंगे. 5 साल में 1.5 लाख नए रोजगार सृजित होंगे, इससे पर्यटकों की संख्या में 4 लाख की वृद्धि होगी.’ सिसोदिया ने आगे कहा कि, भारत को 2030 तक 9 करोड़ नौकरियों की जरूरत है इसलिए हम बच्चों को “नौकरी देने वाले” बनने के लिए तैयार कर रहे हैं न कि “नौकरी तलाशने वाले” के रूप में. अब से प्रत्येक निजी स्कूलों में #BusinessBlaster लागू होगा.’
दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में बढ़ावा देने के लिए ‘Delhi Film Policy’ बनाई जायेगी. जिसके तहत हर साल ‘दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन होगा. दिल्ली की अर्थव्यवस्था कोविड से थोड़ा-थोड़ा उभर रही है. दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का बड़ा योगदान है. दिल्ली के लोगों की औसत आय में 16.8% की बढ़ोतरी हुई.’ मनीष सिसोदिया ने रोजगार बजट पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जो निम्न प्रकार से हैं.
यह भी पढ़े: सीएम गहलोत के प्रयासों के बाद कोयला आपूर्ति पर बघेल ने दिया आश्वासन, जल्द दूर होगा संकट!
- दिल्ली में रिटेल फेस्टीवल लगाएं जाएंगे.
- होल सेल के लिए दिल्ली होल सेल फेस्टिवल लगाएंगे, गांधी नगर मार्केट का नया हब बनेगा.
- दिल्ली के छोटे-छोटे स्थानीय बाजारों को ग्राहकों से जोड़ने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल शुरू करेंगे.
- गांधीनगर जो एशिया का सबसे बड़ा वस्त्र व्यापार केंद्र है उसको दिल्ली गारमेंट हब के रूप में डेवलप करेंगे.
- नई स्टार्टअप पॉलिसी सरकार लेकर आ रही है और इस नई पॉलिसी के तहत नौकरी मांगने के लिए खड़ी आबादी को नौकरी देने वाली आबादी में बदलना है.
- आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक और आम आदमी पॉलीक्लिनिक के लिए 475 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- अब तक 5.49 करोड़ लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करवाया है.
- दिल्ली के स्कूलों में स्कूल क्लीनिक शुरू किए गए, जिससे बच्चों का चेकअप किया जा सके.
- HIMS- दिल्ली के सभी नागरिकों को ईहेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया. इससे समय पर और बेहतर इलाज कराने में आसानी होगी इसके लिये 160 करोड़ का प्रावधान है.
- इसके अलावा एक निशुल्क हेल्थ हेल्पलाइन शुरू की जाएगी, जिनके पास हेल्थ कार्ड होगा वो इस हेल्पलाइन पर फोन करके पूछ सकता है कि किस बीमारी का कहां इलाज करवाना हेल्थ कार्ड के आधार पर अस्पताल में अपॉइंटमेंट भी दिया जाएगा.