कांग्रेस के बाद अब बीजेपी विधायकों की बाड़ाबंदी, कल से जामडोली स्थित एक रिसोर्ट में रहेंगे 10 जून तक: राजस्थान की 4 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव की तेज हुई सियासी हलचलें, उदयपुर के ताज अरावली में हुई कांग्रेस और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी के बाद अब बीजेपी विधायकों भी जाएंगे बाड़ाबंदी में, प्रशिक्षण शिविर के नाम पर बीजेपी भी सोमवार से करेगी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी, कल दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक एकत्रित होंगे प्रदेश मुख्यालय में, उसके बाद शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट में पहुंचेंगे, हालांकि रिसोर्ट के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया, प्रदेश नेतृत्व ने सभी बीजेपी विधायकों को रविवार रात तक जयपुर पहुंचने के दिए हैं निर्देश, सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया समेत कुछ प्रमुख नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय में संबोधित करेंगे सभी विधायकों को, उसके बाद वहीं से ही वे जामडोली स्थित एक होटल रिसोर्ट के लिए हो जाएंगे रवाना, चूंकि राज्यसभा के लिए 10 जून को होगा मतदान, ऐसे में 10 जून तक बीजेपी विधायक भी रहेंगे बाड़ाबंदी में

img 20220605 141349
img 20220605 141349
Google search engine