यासीन मलिक को सजा के एलान के बाद NCR में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट: अलगाववादी नेता और पूर्व आतंकवादी यासीन मलिक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को जारी हुआ बड़ा अलर्ट, देश के खुफिया विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है यह अलर्ट, करीब 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा मिले हैं दिल्ली पुलिस को, जिसमें बकायदा लिखा गया है की- दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 7 के एक अलग वार्ड में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा के विरोध में, दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले को दिया जा सकता है अंजाम, जिस दिन यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दिया था दोषी करार, उसी दिन से अलर्ट जारी कर बताया गया है, कि मलिक को दोषी करार दिए जाने के विरोध में उसके करीबी आतंकी संगठनों के प्रमुख, सीमा पार से बनाए हुए हैं दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले का प्लान, जिसको लेकर दिल्ली एनसीआर में लिए जाएं एंटी टेरर मेजर, खासकर टू व्हीलर पर रखी जाए नजर, जो बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध नंबर प्लेट से जुड़ी नजर आए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इस अलर्ट के बाद हुई मुस्तैद

img 20220525 205545
img 20220525 205545

Leave a Reply