कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ी है, यहां लोग आते जाते रहते हैं- कपिल सिब्बल के इस्तीफे पर बोले केसी वेणुगोपाल

मैं कांग्रेस के लिए कुछ नहीं कहना चाहूंगा, यह मेरे लिए उचित नहीं है- सिब्बल, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था सिब्बल ने, पत्र में उन्होंने कांग्रेस के मूल्यों में अपना जताया था भरोसा,, इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं कहा- केसी वेणुगोपाल

मैं कांग्रेस के लिए कुछ नहीं कहना चाहूंगा- सिब्बल
मैं कांग्रेस के लिए कुछ नहीं कहना चाहूंगा- सिब्बल

Politalks.News/Congress/KapilSibbal. पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस पार्टी के अंदर दिग्गज नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिछले कई महीनों से पार्टी में अलग-थलग चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कपिल सिब्बल ने आज समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है. इस मौके पर बड़ा एलान करते हुए कपिल सिब्बल ने खुद कहा है कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इधर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर आलाकमान के नजदीकी और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लोग पार्टी में आते जाते रहते हैं. आपको बता दें, कपिल सिब्बल पिछले 30 साल से कांग्रेस पार्टी में थे और कई बार कांग्रेस सरकार में केंद्र में मंत्री भी बने.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केसी वेणुगोपाल ने संकेत दिया कि कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं होगी. इसके लिए किसी को दोषी भी नहीं ठहराया जाएगा. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद योजनाबद्ध तरीके से पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में है. आगे वेणुगोपाल ने बताया कि, ‘कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कांग्रेस के मूल्यों में अपना भरोसा जताया था. इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं कहा. पहले उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने दीजिए, उसके बाद हम कुछ बोल सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: तुम पिता जी का पैसा लाते हो, राशन बांटा तो पिताजी का पैसा था?- मौर्य पर भड़के अखिलेश, योगी ने चेताया

राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ी है. यहां लोग पार्टी में आते-जाते रहते हैं. कुछ लोग अन्य पार्टी में शामिल होते हैं. मैं किसी ऐसे व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाना चाहता जिसने पार्टी छोड़ी है. कांग्रेस एक विशाल पार्टी है जिसमें जगह की कोई कमी नहीं है.’ वेणुगोपाल ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया जाएगा. पार्टी व्यापक पुनर्गठन के साथ जनता के पास जाने का इरादा रखती है. पार्टी के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन का काम मिला है.’

वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए सीबीआइ, खुफिया और अन्य सभी एजेंसियों का उपयोग कर रही है. वे अन्य राजनीतिक दलों को शातिर तरीके से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं जो किसी भी सरकार द्वारा कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे माहौल में रहना मुश्किल है, लेकिन हमें विश्वास है कि कांग्रेस में इससे उबरने की ताकत है. कांग्रेस के पास इसके लिए नेता भी हैं. हम समस्याओं का अध्ययन करेंगे. पार्टी को मजबूत किया जाएगा और शानदार ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अगले 10 दिनों में BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल! दिए बड़े संकेत, कहा- हां मैंने बदल ली है विचारधारा

आपको बता दें कि इससे पहले कपिल सिब्बल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन किया. कपिल सिब्बल के राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. नामांकन के बाद कपिल सिब्बल ने मीडिया से कहा, ‘मैं कांग्रेस का नेता था, लेकिन अब नहीं हूं. मैंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. मैं कांग्रेस के लिए कुछ नहीं कहना चाहूंगा. यह मेरे लिए उचित नहीं है. मैं अखिलेश यादवजी का आभारी हूं.

Leave a Reply