राजस्थान, पंजाब के बाद अब हरियाणा!, हुड्डा समर्थकों की दो टूक- शैलजा को हटाओ: राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के सामने खुलकर सामने आई गुटबाजी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समर्थक 19 विधायकों ने दिल्ली में प्रभारी बंसल से की मुलाकात, कहा- प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को हटाओ और हरियाणा की कमान हुड्डा को दी जाए, हुड्डा समर्थक विधायकों का है कहना- ‘प्रदेश में इस बार 43 नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष सहित कुछ नगर निगम के मेयर के चुनाव होने हैं सीधे रूप से, इसके बाद होने हैं पंचायत चुनाव, चुनावों को देखते हुए प्रदेश और ब्लॉक स्तर के संगठन को किया जाना चाहिए खड़ा और ये केवल हुड्डा के नेतृत्व में ही है संभव, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप विश्नोई, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी प्रदेशाध्यक्ष शैलजा को सौंप चुके हैं अपने समर्थकों की सूची, हुड्डा समर्थक विधायकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के बिना हरियाणा प्रदेश का संगठन होगा अधूरा, संगठन के गठन को लेकर प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा पूर्व मुख्मयंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को महज तीन जिलों रोहतक, सोनीपत व झज्जर तक रखना चाहती है सीमित’ इससे पहले भी कई बार सियासी हलकों में होती रही है चर्चा, भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा कांग्रेस को छोड़कर हरियाणा में अपनी पार्टी खड़ी करने की बात