नाकामी छिपाने के लिये घिनौना खेल नहीं खेले गहलोत सरकार, नहीं तो जल उठेगा राजस्थान-सिंघवी: ACB की एफआईआर में आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम का नाम आने का मामला, छबडा विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी बड़ा बयान- जो पार्टी देश में अपने वजूद को बचाने के लिये कर रही हो संघर्ष, जिस पार्टी में दो साल से बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के चल रहा हो काम, जिस पार्टी को छोड़ रहे हो दिग्गज, राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक जिस पार्टी में हो झगड़े, राजस्थान पंजाब हो या फिर कर्नाटक, जिस पार्टी में 23 नाम का अलग गुट हो, ऐसी पार्टी जिस पर से जनता का उठ गया हो विश्वास, उस पार्टी के नेता राष्ट्र की हर विपत्ति में खड़े होने वाले और देश पर मर मिटने वाले संगठन RSS के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम को आरोपी बनाने पर है तुली, प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने आपसी झगड़े और नाकामी छिपाने के लिये प्रचारक निम्बाराम को फंसा रही है षडयंत्र में, राज्य सरकार की इस हरकत पर चुप नहीं बैठेगी भाजपा, अगर सरकार ऐसा करती है तो जल उठेगा राजस्थान, सरकार से नहीं संभलेगी कानून व्यवस्था, राज्य सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसा घिनौना खेल नहीं खेले’

नाकामी छिपाने के लिये घिनौना खेल नहीं खेले गहलोत सरकार, नहीं तो जल उठेगा राजस्थान-सिंघवी
नाकामी छिपाने के लिये घिनौना खेल नहीं खेले गहलोत सरकार, नहीं तो जल उठेगा राजस्थान-सिंघवी
Google search engine