सत्ता के बाद संगठन पदाधिकारियों की क्लास, हारे प्रत्याशियों से भी चर्चा कर सकते हैं माकन: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन द्वार विधायकों की रायशुमारी का दूसरा और आखिरी दिन आज, अब कल भी जारी रहेगी रायशुमारी, लेकिन कल विधानसभा नहीं PCC में होगी रायशुमारी, कल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा रायशुमारी का कार्यक्रम, पीसीसी में पार्टी पदाधिकारियों से सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर लेंगे फीडबैक, जिलों के प्रभारी पदाधिकारियों से जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के नामों को लेकर करेंगे चर्चा, हारे हुए प्रत्याशी से रायशुमारी की चर्चा, पहले से तय नहीं था PCC का संवाद कार्यक्रम, अचानक अब पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत का बना कार्यक्रम, क्या सरकार के साथ-साथ संगठन के कामकाज की भी होने जा रही है रायशुमारी, सत्ता और संगठन की रायशुमारी की रिपोर्ट भेजी जाएगी कांग्रेस आलाकमान को, रायशुमारी के ‘समुद्र मंथन’ से निकलने वाले ‘अमृत’ पर रहेगी पूरी कांग्रेस की नजर, क्या पंजाब के बाद राजस्थान में भी लिए जाएंगे कड़े फैसले?
RELATED ARTICLES