8 साल बाद संसद पहुंचे लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा जमकर निशाना, कहा- बहुत पीछे चला गया देश: चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों जमानत पर चल रहे हैं बाहर, वहीं कई सालों के बाद आज संसद पहुंचे आरजेडी प्रमुख लालू यादव, संसद पहुंचते ही लालू यादव पहले वहां पर घूमे और परिसर में मौजूद लोगों से की बातचीत, इससे पहले 2013 में आखिरी बार संसद आए थे लालू यादव, जेल से बाहर आने के बाद आज पहली बार मीडिया से भी मुखातिब हुए लालू प्रसाद यादव, कहा- ‘हर क्षेत्र में पिछड़ते जा रहे बिहार को पटरी पर लाना होगा मुश्किल, हाल ही में बिहार विधानसभा में सारे विधायकों को अंदर बंद करके पुलिस वालों ने पीटा, ऐसा कभी नहीं हुआ है पहले, राज्य में जातीय जनगणना होनी चाहिए और मैं हमेशा ही उठाता रहा हूं इस बात को,’ देश के मौजूदा हालातों पर बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा- ‘देश बहुत पीछे चला गया है और पिछड़ता जा रहा है हर क्षेत्र में, देश को वापस पटरी पर लाने के लिए भी होगी बहुत मुश्किल और इसमें न जाने लग जाएंगे साल,’ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने संसद पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव
RELATED ARTICLES