17 घंटे के महामंथन से निकलेगा ‘अमृत’, तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही निपटाया माकन ने अपना काम: 17 घंटे में ‘रायशुमारी’ पूरी और गहलोत सरकार का ‘भविष्य’ आईपैड में कैद, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने 2 दिन की रायशुमारी, करीब 17 घंटे चली माकन की विधायकों से रायशुमारी, माकन ने 32 जिलों के 115 विधायकों की सुनी ‘मन की बात’, कांग्रेस सहित 13 निर्दलीय विधायकों की भी जानी राय, मंत्री (विधायक) को दिया गया सबसे ज्यादा समय , विधायकों से रायशुमारी अब खत्म, अब आज मुख्यमंत्री आवास पर सभी का डिनर, समय से पहले पूरी कर ली गई रायशुमारी, तय समय से डेढ़ घंटा पहले कवायद की पूरी, सीएम गहलोत, टोंक विधायक सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा विधायक दिव्या मदेरणा नहीं पहुंचीं वन-टू-वन संवाद में, सीएम गहलोत, पायलट, डोटासरा और जोशी से तो पहले ही माकन कर चुके हैं चर्चा, विधायक दिव्या मदेरणा पिता के स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंची रायशुमारी में, इनके अलावा सभी विधायक पहुंचे रायशुमारी में, अब प्रभारी अजय माकन कल करेंगे संगठन की रायशुमारी, पीसीसी में पदाधिकारियों से करेंगे रायशुमारी, कुल 45 नेताओं को बुलाया गया कल के संवाद में, अब पायलट कैंप की मांग पर विधायकों की हो चुकी है रायशुमारी, कल पीसीसी पदाधिकारियों की भी हो जाएगी रायशुमारी, अब इस पूरी कवायद की रिपोर्ट सौंपी जाएगी आलाकमान को, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चलता है गहलोत का ‘जादू’ या सचिन का ‘बल्ला’!
RELATED ARTICLES