पायलट समर्थकों के बाद अब प्रदेश भाजपा की खींचतान को लेकर संयम लोढ़ा का बड़ा तंज: सीएम गहलोत के खास सिपहसालार संयम लोढ़ा के निशाने पर आई प्रदेश भाजपा, उपचुनाव में सीएम गहलोत के प्रबंधन की तारीफ के साथ प्रदेश भाजपा की अंदरूनी खींचतान को लेकर लोढ़ा ने कसा तंज, ट्वीट कर लिखा- ‘अशोक गहलोत जी की श्रेष्ठ व्यूह रचना, अच्छे प्रत्याशी, कुशल मैदानी रणनीतिकारों का चयन, निपुण प्रबन्धन, खिलाड़ी वजीरों की तैनाती और भाजपा की मदारन का कोप भवन से फूटता प्रकोप मैदान चित्त करने के लिये काफी हैं, अगस्त क्रांति 2020 की तरह फिर जंग फतेह,’ अपने सियासी ट्वीट में संयम ने जहां एक ओर तो सीएम अशोक गहलोत की तारिफ में पढें हैं कसीदे, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी में चल रही खींचतान पर साधा निशाना, अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि संयम ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच चल रहे कोल्ड वार पर कसा है तंज, साथ ही पिछले साल अगस्त में जैसे अशोक गहलोत ने जादूगरी दिखाते हुए विधानसभा में बहुमत किया था साबित, उसी तरह इस बार उपचुनाव में कांग्रेस यानी सीएम गहलोत की जीत का किया है दावा, उस दौरान भी चर्चाएं थी कि प्रदेश भाजपा के किसी बड़े नेता ने अंदरखाने की थी सीएम गहलोत की मदद, और विधानसभा में बहुमत से पहले बीजेपी के कुछ विधायकों को कर लिया था मैनेज, फिलहाल संयम के इस ट्वीट पर प्रदेश बीजेपी की ओर से नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया, लेकिन संयम लोढ़ा के इस नए ट्वीट से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना है तय

sanyam lodha
sanyam lodha
Google search engine