देर रात डेढ़ बजे गहलोत सरकार का बड़ा धमाका, 67 IAS अफसर, 8 जिला कलेक्टर और 2 डीसी बदले: तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच गहलोत सरकार ने देर रात लगभग डेढ़ बजे किया बड़ा धमाका, गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 67 आईएएस अफसरों को किया इधर से उधर, इसके अलावा टोंक और भरतपुर समेत 8 जिलों के कलेक्टर और समित शर्मा समेत 2 संभागीय आयुक्त भी बदले, इस सूची में राजस्थान में पहली बार टूटी ब्यूरोक्रेसी की परंपरा, 1989 बैच के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के मातहत 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल को है लगाया गया, वहीं कुंजीलाल मीणा को निरंजन आर्य की दोस्ती और सीएम के विश्वसनीय होने का मिला बड़ा ईनाम, प्रमुख सचिव कृषि की जगह प्रमुख सचिव यूडीएच बनाए गए कुंजीलाल मीणा, गायत्री राठाैड़ को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय से प्रमुख सचिव जीएडी व पर्यटन, महेंद्र साेनी को आयुक्त डीपीआर से आयुक्त परिवहन, जयपुर में जितेंद्र कुमार और उदयपुर में दिनेश कुमार को लगाया गया संभागीय आयुक्त, संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में लगाया गया है सचिव

der transfers in rajasthan
der transfers in rajasthan
Google search engine

Leave a Reply