मनसे की औरंगजेब के मकबरे को ध्वस्त करने की मांग के बाद ठाकरे सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, पर्यटकों को भी रोका: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने की औरंगाबाद स्थित औरंगजेब के मकबरे को ध्वस्त करने की मांग, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ठाकरे सरकार ने किया पुलिस को तैनात, स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्यटकों/आगंतुकों के लिए भी प्रवेश कर दिया गया है रद्द, हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने यहां आकर मकबरे पर चढ़ाई थी चादर, वहीं एमएनएस के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे सरकार से किया सवाल- ‘शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने सामना से कहा था कि मकबरा गिरा दिया जाना चाहिए, फिर यह अभी भी क्यों है?,’ काले ने आरोप लगया, कि, “सुरक्षा प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार का कार्य हमारे घावों पर नमक छिड़कने जैसा, औरंगजेब ने संभाजी राजे (शिवाजी के पुत्र) को बेरहमी से किया था प्रताड़ित, उन्होंने ही हमारे स्वराज को रौंदने की की थी कोशिश और फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने की सुरक्षा प्रदान

img 20220518 090556
img 20220518 090556

Leave a Reply