अखिलेश से मुलाकात के बाद मौर्या का बड़ा दावा- ‘चुनाव के बाद भाजपा को सिमटा देंगे 45 सीट पर’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के सियासी बाण हुए और भी तेज, मंगलवार को योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्या रूक रूक कर रहे हैं तीखे हमले, राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर बोले मौर्या- ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के साथ बैठक में मैंने अपने सहयोगियों से कराया उनका परिचय, हमारे प्रमुख लोगों में 30-35 लोग थे मौजूद, इस बैठक को लेकर कल किया जाएगा औपचारिक एलान, आगामी चुनाव के बाद बीजेपी आ जाएगी साल 2017 के पहले वाली स्थिति में, आगामी चुनाव में बीजेपी को सिमटा देंगे 45 सीट पर’, इससे पहले भी मौर्या RSS और BJP को बता चुके हैं सांप और खुद को नेवला, मौर्य ने ट्वीट कर लिखा था- ‘नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही लेगा दम’

अखिलेश से मुलाकात के बाद मौर्या का दावा
अखिलेश से मुलाकात के बाद मौर्या का दावा

Leave a Reply