बेनीवाल के निशाने पर महेंद्र चौधरी, शहादत के अपमान व लोकतांत्रिक परंपरा का मख़ौल उड़ाने का लगाया आरोप: गुरुवार को नावां विधानसभा क्षेत्र के हिराणी ग्राम में शहीद रामेश्वर लाल के स्मारक अनावरण का मामला, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पर लगाया आरोप, कहा- ‘स्थानीय विधायक व राजस्थान की विधानसभा में उप सचेतक ने जिस तरह शहीद के परिजनों पर दबाव बनाकर व डरा धमकाकर करवाया समारक का लोकापर्ण, उसमें चौधरी न केवल किया शहादत का अपमान बल्कि सांसद कोष से निर्मित शहीद स्मारक के लोकार्पण में जन प्रतिनिधियों का नाम ना लिखवाने व उन्हें बुलाने की परंपरा का भी उड़ाया मखौल, क्योंकी सांसद या विधायक कोष से स्वीकृत हुए किसी भी कार्य का लोकार्पण संबंधित सांसद या विधायक के मुख्य आतिथ्य में ही किया जाता है, वहीं भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा भी किसी भी आयोजन में संबंधित क्षेत्र के सांसद व विधायक का नाम लिखवाने व उन्हें बुलाने की करती है बात, जबकि अपने आप को मुख्यमंत्री का दत्तक पुत्र बताने वाले नावां विधायक महेंद्र चौधरी ने ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम की मंशा के विपरीत किया कार्य, इससे पूर्व भी विधायक ने कुचामन के परवेंडी ग्राम में 56 वर्ष पूर्व शहीद हुए सैनिक मोहनराम की प्रतिमा का अनावरण राजनैतिक दुर्भावना से रुकवाकर शहादत का किया था अपमान, भले ही राजनैतिक विचारधारा हो सकती है भिन्न मगर शहीदों के मामले में इस प्रकार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा ऐसे कृत्य करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को है दर्शाता,’