जयपुर में धरने पर बैठे डॉक्टर्स के लिए BJP के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार से की मांग, मंगलवार को राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स और पुलिस के बीच एक बार फिर हुई झड़प, डॉक्टर जा रहे थे विधानसभा की ओर इस दौरान पुलिस ने की रोकने की कोशिश, मामला बढ़ता देख पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की करी कोशिश, वही एक बार फिर डॉक्टर्स के लिए आगे आए BJP के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार से की मांग, सांसद मीणा ने ट्वीट कर कहा- जनता की सेवा के लिए चिकित्सकों की भूमिका है अन्यतम, पर अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से कर रही है बर्बरतापूर्ण निंदनीय व्यवहार, एक चिकित्सक होने के नाते मैं करता हूं मांग कि चिकित्सकों की मांगें सुनकर सरकार उन्हें करें पूरी, गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार से प्रदेश भर के निजी चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में है आंदोलनरत, दिन पहले भी डॉक्टर्स पर हुआ था लाठीचार्ज