इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022, विधानसभा में जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री परसादी मीणा ने कहा- राइट टू हेल्थ बिल है जनता के हित में, 60% बजट हमारा मेडिकल एंड हेल्थ में जा रहा है, 90 प्रतिशत परिवार जुड़े हुए हैं चिरंजीवी से, इसके साथ ही मंत्री ने अपने बयान में कहा- हम 50 बेड वाली बात को करेंगे शामिल,निश्चित रूप से शामिल करेंगे, वही पक्ष की और से राजेंद्र राठौड़ ने रखी अपनी बात और कहा- इसमें मल्टीस्पेशलिटी 50 बेड के अस्पताल को किया जाए शामिल,
आंदोलन कर रहे डॉक्टरो ने आत्मदाह के लिए कहा है, जिनके लिए काम करना चाहते हैं उन्हें विश्वास में ही नहीं लेकर आए आप लोग हम भी चाहते हैं बिल आये, इस प्रकार से यदि बिल आएगा तो क्या होगा हमारा खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है तो ऐसे में निजी चिकित्सालय पर यह बात लादी नहीं जाये, सिंगल विंडो रिड्रेसल सिस्टम किया जाए