राजस्थान अधिवक्ता संरक्षण विधेयक विधानसभा में हुआ पारित, वकीलों को पुलिस सुरक्षा मिलने का प्रावधान

Rajasthan Advocates Protection bill
Rajasthan Advocates Protection bill

इस वक्त की बड़ी खबर,राजस्थान अधिवक्ता संरक्षण विधेयक विधानसभा में हुआ पारित, ‘राइट टू हेल्थ’ बिल पास होने के बाद विधानसभा में राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट 2023 को किया पारित, इस दौरान शांति धारीवाल ने कहा- ज्यादातर विधायक तो बिल को ठीक ढंग से पढ़ कर ही नही आए, ये बिल पर रंजीत जोशी,कमल किशोर शर्मा,महेंद्र शांडलिय समेत प्रमुख वकील प्रतिनिधियों की थी सहमति, एक भी सदस्य ने भी नहीं दिया अमेंडमेंट,सदन के अंदर ही अमेंडमेंट किया जा सकता, इस दौरान विधानसभा में बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल की हुई जमकर बहस, वही धारीवाल ने BJP पर आरोप लगते हुए कहा- बीजेपी ने बिल को लेकर कोई संशोधन नहीं दिया,
दो मुहीं बात कर रहे, वकीलों के पक्ष में होते तो संशोधन देते

Google search engine