कांग्रेस, भाजपा और बसपा के बाद फिर भाजपा!, भरतपुर में जिला प्रमुख का चेहरा हो सकते हैं जगत सिंह: भरतपुर की राजनीति से बड़ी खबर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी दिग्गज नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह ने की BJP प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात, प्रदेश संगठन महामंत्री से भी हुई जगत सिंह की मुलाकात, भाजपा पंचायत राज चुनाव में खेल सकती है बड़ा दांव, भरतपुर में जिला प्रमुख का चेहरा हो सकते हैं जगत सिंह, पार्टी में जल्द हो सकती है वापसी, जगत सिंह कामां और लक्ष्मणगढ़ से विधायक रह चुके हैं जगत सिंह, पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे जगत सिंह, पार्टी को भी है जगत सिंह के जुडने से अपना आधार मजबूत होने की उम्मीद, जगत सिंह पहले कांग्रेस फिर बीजेपी और बसपा में आजमा चुके हैं भाग्य, 2019 का विधानसभा चुनाव जगत सिंह ने अलवर के रामगढ़ सीट से बसपा के टिकट पर था लड़ा, हार के बाद से भरतपुर में ही एक्टिव थे जगत सिंह

भरतपुर में जिला प्रमुख का चेहरा हो सकते हैं जगत सिंह(file photo)
1471061454 khaskhabar
Google search engine