सचिन पायलट ने आवास पर की जनसुनवाई, स्वागत के लिए उमड़े सामाजिक संगठनों का जताया आभार: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट की जनसुनवाई, पायलट ने आवास पर की जनसुनवाई, प्रदेश के दूर-दराज से आमजन पहुंचे जनसुनवाई में, पायलट ने सभी से की मुलाकात और जानी समस्याएं, साथ ही अधिकारियों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश, कई सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया पायलट का स्वागत, युवा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात के बीच लगाए पायलट जिंदाबाद के नारे, पायलट ने भी इन युवा कार्यकर्ताओं के साथ खिंचवाए फोटो, मंत्रिमंडल पुनर्गठन के इंतजार के बीच पायलट लगातार आमजन की कर रहे हैं जनसुनवाई, अपने घर जनसुनवाई के लिए पहुंचने वाले हर व्यक्ति से मिल रहे हैं पायलट
RELATED ARTICLES