मंत्रिमंडल पुनर्गठन की डैडलाइन पर ‘असमंजस’, ‘अनसुलझे’ सवालों से परेशान माकन ने AICC में बैठना किया बंद!: मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने AICC के ऑफिस में बैठना कर दिया है बंद, बार-बार लोग उनसे पूछ रहे हैं राजस्थान अभी तक क्यों कुछ नहीं हो रहा है?, राजस्थान में जारी मंत्रिमंडल पुनर्गठन के लिए जारी रस्साकशी का नहीं दिख रहा कोई छोर, प्रदेश प्रभारी अजय माकन की रायशुमारी के बाद जगने लगी थी आस, मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनियुक्तियां होगी जल्द, लेकिन डैडलाइन पर डैडलाइन निकलते देख कार्यकर्ता हैं निराश, राजनीतिक जानकारों का है कहना- पंजाब के डिसीजन से जो आलाकमान का बना था रूतबा, सोनिया गांधी के विदेश दौरे के टलने और संसद के 2 दिन पहले स्थगित होने से फिर जगी थी आस, लेकिन सियासी जादूगरी और ट्विटर प्रकरण ने फेर दिया पायलट कैंप की आशाओं पर पानी, बीजेपी और आरएसएस से लड़ने वाली कांग्रेस लड़ रही है ट्विटर से, तो अब क्या राजस्थान में शपथग्रहण समारोह का सपना देख रहे विधायकों को करना होगा इंतजार…!
RELATED ARTICLES