मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज: कोरोना वैक्सीन अभियान के दूसरे चरण में सीएम गहलोत के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी IDH सेंटर में ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, इस दौरान मैडम राजे ने कोरोना हेल्थ वॉरियर्स को दिया बेहतर कोरोना मैनेजमेंट के लिये साधुवाद, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और मेडिकल टीम को भी दी कोरोना नियंत्रण की बधाई, मैडम राजे ने कहा- कोरोना का टीका पूरी तरह है सुरक्षित, सभी को लगवाना चाहिए वैक्सीन

A4 6681881 835x547 M
A4 6681881 835x547 M
Google search engine