“राजस्थान में मुख्यमंत्री का तीसरा चेहरा कौन?” – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर, बागियों ने आलाकमान को भेजा सन्देश, प्रदेश में न गहलोत और न पायलट, किसी तीसरे को बना दें मुख्यमंत्री, हालांकि अविनाश पांडे ने किया इंकार, कहा- ‘न तो कोई बागी आलाकमान से मिले हैं और ना ही मिला है कोई सन्देश, बल्कि बागियों को मांगनी चाहिए आलाकमान से माफी, शर्ते माननी जैसी कोई स्थिति नहीं’, वहीं हालातों पर करें गौर तो सूत्रों की खबर पर लग सकती है मुहर, पायलट खेमे के बागी विधायक शुरू से बोल रहे हैं खुलकर कि हमारी लड़ाई सीएम गहलोत से है पार्टी से नहीं, वहीं मुख्यमंत्री गहलोत सहित सभी बड़े नेताओं की पायलट खेमे के प्रति बढ़ती नरमी भी दे रही एक मैसेज, वहीं कल सारिका पायलट ने भी फेसबुक पोस्ट में दिया एक सन्देश, कुल मिलाकर कुछ तो चल रहा है पायलट खेमे और आलाकमान के बीच

Ashok Gehlot Sachin Pilot(1)
Ashok Gehlot Sachin Pilot(1)
Google search engine