2 अप्रैल के बाद सबसे कम 80834 नए मामले आए सामने, लेकिन 3303 मौतों के चलते ख़ौफ बरकरार: देशभर में 71 दिनों यानी 2 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 80 हजार 834 नए मामले किए गए हैं दर्ज, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर हो गए हैं 10 लाख 26 हजार 159, लेकिन राहत की इस खबर के बीच कोरोना के कारण पिछले 24 घण्टों में 3 हजार 303 लोगों की मौत से कोरोना का ख़ौफ है बरकरार, अब तक कोरोना की वजह से देश में कुल 3 लाख 70 हजार 384 मरीज गंवा चुके हैं जान, वहीं लगातार 31वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मरीजों की तुलना में रही है ज्यादा, जिसके तहत बीते एक दिन में 54 हजार 531 एक्टिव मामले हुए हैं कम, अभी तक कोरोना से देश में कुल 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीज हो चुके हैं ठीक, इसमें से 1 लाख 32 हजार 62 मरीज पिछले 24 घंटे में हुए हैं ठीक

4
4
Google search engine

Leave a Reply