आज होगी सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से मुलाकात!, माकन और वेणुगोपाल से भी मिलने का है कार्यक्रम: लम्बे समय से नाराज चल रहे सचिन पायलट को खोना नहीं चाहती हैं प्रियंका गांधी, यही कारण है कि पिछले साल भी प्रियंका में ही बनवाई थी सुलग कमेटी की बात, लेकिन 10 महीने पहले बनी सुलह कमेटी ने भी नहीं की अभी तक कोई सुनवाई, वहीं इतने महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिर टूट गया पायलट का सब्र, एक मीडिया साक्षात्कार में खुलकर की नाराजगी जाहिर, इसके बाद फिर से प्रियंका गांधी पिक्चर में आईं, गुरुवार देर रात फ़ोन पर लंबी बात और पूरे आश्वासन के बाद सियासी हलचलें हुईं तेज, होने लगी बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की बात, ऐसे में अब आज दिल्ली में होगी पायलट और प्रियंका गांधी की मुलाकात, पायलट रखेंगे कर्मठ कार्यकर्ताओं की बात, जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए संघर्ष किया दिनरात, उन्हें मिले पूरा पद प्रतिष्ठा और सम्मान, वहीं आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन और केसी वेणुगोपाल से भी मिल सकते हैं सचिन पायलट, दिवंगत अहमद पटेल के अलावा यही दो मेम्बर हैं सुलह कमेटी के

sachin pilot horz sixteen nine
sachin pilot horz sixteen nine
Google search engine

Leave a Reply