‘सचिन पायलट का टोंक दौरा’- लगभग चार महीने बाद आज टोंक पहुंचेंगे सचिन पायलट, जयपुर से टोंक के बीच कई जगह होगा पायलट का स्वागत, प्रशासन ने किए हैं पायलट की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जेड श्रेणी के समकक्ष सुरक्षा दी जाएगी पायलट को, सियासी संकट खत्म होने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र आ रहे हैं पायलट, दोपहर बाद तक पहुंचेंगे टोंक, जनता और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पायलट और करेंगे जनसुनवाई भी, अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति और रोकथाम के उपायों पर करेंगे चर्चा, पायलट के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
RELATED ARTICLES