प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी का ‘विजय रथ’ आज ‘मिशन गुजरात’ की ओर, अहमदाबाद में रोड शो: 4 राज्यों में प्रचंड जीत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात की दो दिवसीय दौरे पर, कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में होंगे शामिल, पीएम मोदी पहुंच चुके हैं अहमदाबाद एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से भाजपा के प्रदेश कार्यालय ‘कमलम’ तक होगा उनका रोड शो, दौरान करीब 4 लाख लोग करेंगे उनका स्वागत,विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और भाजपा कार्यकर्ता हैं शामिल, ‘कमलम’ में प्रधानमंत्री गुजरात के नेताओं के साथ करेंगे बैठक, इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में रहेंगे मौजूद, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग होंगे शामिल, 12 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का करेंगे प्रारंभ, सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम भी होगा आयोजित

पीएम मोदी का 'विजय रथ' आज 'मिशन गुजरात' की ओर
पीएम मोदी का 'विजय रथ' आज 'मिशन गुजरात' की ओर
Google search engine