डॉ किरोड़ी को गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने लाई पुलिस, मीणा बोले- गहलोत सरकार का अंत होना निश्चित: सीएमआर के बाहर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लेकर विद्याधार नगर थाने पहुंची पुलिस, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- ‘सिविल लाइंस में मंत्रियों से मुलाकात करना निषेध है क्या? मंत्रियों से मुलाकात करने जाने पर पुलिस द्वारा किया गया है मुझे गिरफ्तार, मुखिया जी आआपकी गिरफ्तारी मुझे जनता की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती, आप तानाशाही की हद पार कर चुके हो, आपकी सरकार का अंत होना निश्चित है, याद रखना हम जनता के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे’, इससे पहले प्रदेश की जनता की जनसमस्याओं को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना से मिलने के लिए जा रहे थे सांसद किरोड़ी मीणा, लेकिन बीच रास्ते में सीएमआर के बाहर पुलिस ने रोका मीणा को, रोकने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा वहीं बैठ गए थे धरने पर

img 20220311 wa0145
img 20220311 wa0145
Google search engine