जेल से बाहर निकला गालीबाज श्रीकांत, राजनीति में सक्रियता के दिए संकेत, BJP से संबंध पर कही ये बात: नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला से बदसलूकी एवं गाली देने वाले कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी गुरूवार शाम हुआ जेल से रिहा, गैंगस्टर के मामले में सोमवार को श्रीकांत को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत, इसके बाद गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे श्रीकांत की गौतमबुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल से हुई रिहाई, परिजनों ने घर पर किया स्वागत तो सोसाइटी में त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने आरती के थाल से उतारी आरती, जेल से छूटने के बाद श्रीकांत त्यागी ने अपने समाज का जताया आभार, वहीं राजनीति के सवाल पर श्रीकांत त्यागी ने कहा- ‘वह राजनेता हैं तो राजनीति में तो सक्रिय रहेंगे,’ लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा में हैं तो इस पर उनका जवाब था कि इसको लेकर वह अपने लोगों से करेंगे बात, इसके बाद ही इस संबंध में बड़ा निर्णय लेंगे और उसके बाद ही घोषित करेंगे कि क्या करना है और क्या नहीं’