UP में कोई अपराधी नहीं है स्वच्छंद, या तो जेल में है या फिर वो मारा गया- पुलिस स्मृति दिवस पर गरजे योगी: शुक्रवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस स्मृत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शिरकत, इस दौरान कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर जमकर गरजे सीएम योगी, सीएम योगी ने कहा- ‘आज यूपी में कोई भी अपराधी स्वच्छंद नहीं, या तो जेल में है या फिर है मारा गया, अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और पुलिस की सक्रियता का है ये परिणाम, हमारे प्रयासों की वजह से आज उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध हो गया है समाप्त, प्रदेश में महिलाएं- बालिकाएं, कमजोर वर्ग और व्यापारी आज सुकून से कर रहे हैं जीवन यापन, हर पर्व-त्योहार शांति और सौहार्द के बीच हो रहा है सम्पन्न, समाज में समरसता है व्याप्त, यूपी में अलग-अलग मुठभेड़ों में 166 दुर्दांत अपराधी मारे जा चुके हैं, अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अब तक 44 अरब 59 करोड़ की संपत्ति की गई है जब्त अथवा ध्वस्त, ऐसी जमीनों पर अब बेटियों के लिए स्कूल या गरीबों के लिए बन रहे हैं घर’

पुलिस स्मृति दिवस पर बरसे योगी आदित्यनाथ
पुलिस स्मृति दिवस पर बरसे योगी आदित्यनाथ
Google search engine