महाराष्ट्र की सियासत में मचे सियासी बवाल के बीच शरद पवार ने NCP की सभी इकाइयों को किया भंग: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे की सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना में छिड़ी बगावत के बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने लिया बड़ा फैसला, पवार ने एनसीपी की सभी इकाइयों को किया तत्काल प्रभाव से भंग, एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार रात ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार जी की मंजूरी से एनसीपी के सभी प्रकोष्ठों और विभागों को तत्काल प्रभाव से किया जाता है भंग,’ एनसीपी ने जिन विभागों को भंग किया है, उनमें राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस, राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस नहीं है शामिल, एनसीपी ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब कुछ समय पहले ही महा विकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र की सत्ता से हुई है बेदखल, कहा जा रहा है कि शरद पवार एनसीपी में नए लोगों को मौके देने की कर रही है तैयारी, इसी वजह से प्रकोष्ठों और ईकाइयों को कर दिया गया है भंग, अब इनके बारे में जल्दी ही लिया जाएगा अगला फैसला

शरद पवार का बड़ा फैसला
शरद पवार का बड़ा फैसला

Leave a Reply