दिवाली पर राजस्थान में सिर्फ 2 घंटे ही होगी आतिशबाजी, जारी हुए आदेश, दो जिलों में रहेगा पूरी तरह बैन: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब दिवाली के मौके पर पिछली बार की भांति प्रदेशवासी महज दो घंटे ही कर सकेंगे आतिशबाजी, राज्य के गृह विभाग ने पिछले साल जारी की गई गाइडलाइंस को ही यथावत रखने का लिया फैसला, पिछले साल जारी की गाइडलाइंस के अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में केवल 2 घंटे ही हो सकेगी आतिशबाजी, जबकि दिल्ली एनसीआर से सटे होने के कारण अलवर और भरतपुर में पटाखों पर रहेगा पूरी तर से प्रतिबंध, वहीं जोधपुर में दिवाली के मद्देनजर लगा दी गया है धारा 144, गृह विभाग की गाइड लाइंस के अनुसार इस बार भी इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखे और ग्रीन आतिशबाजी की ही होगी अनुमति, ज्यादा शोर करनेवाले और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे नहीं चला सकेंगे, दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन कर सकेंगे आतिशबाजी, रात 8 बजे से पहले और रात 10 बजे बाद किसी तरह की आतिशबाजी और पटाखे चलाने पर रहेगी रोक

सीएम गहलोत का अहम फैसला
सीएम गहलोत का अहम फैसला
Google search engine