सीएम गहलोत पागल हैं या है उनके दिमाग का आधापन, वो क्या बोलते हैं उन्हें खुद समझ नहीं आता- कटारिया

गुजरात में कांग्रेस पार्टी के हालात इतने खराब हैं कि इनका नाम लेने वाला और मीटिंग करने वाला नहीं बचा है कोई, देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी के बंगाल में क्या हालत हुई ये सबके सामने था. लेकिन इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नहीं होता दुख- गुलाब चंद कटारिया

सीएम गहलोत पर बरसे कटारिया
सीएम गहलोत पर बरसे कटारिया

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में भले ही एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन प्रदेश में सियासी बयानबाजी बदस्तूर जारी है. भारतीय जनता पार्टी जहां प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश की कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर हमलावर है. ऐसे में चुनावी साल में प्रवेश करते हुए बीजेपी और भी मजबूती से प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में दिख रही है. लेकिन पार्टी में चल रही आंतरिक खींचतान सबसे बड़ी मुश्किल बनी हुई है. यही कारण है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राजस्थान भाजपा कौर कमेटी की बैठक बुलाई है. लेकिन इस बैठक में शामिल होने से पहले अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अजीबो गरीब बयान देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. कटारिया ने कहा कि, ‘सीएम गहलोत पागल हैं या उनके दिमाग का आधापन है कि उन्हें खुद को समझ नहीं आता कि वो क्या बोल रहे हैं.’

प्रदेश भाजपा में चल रहे आंतरिक खींचतान एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. शाम 6 बजे से होने वाली बैठक में राज्य में गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक सार्वजनिक आक्रोश रैली, काला दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही नड्डा एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम के प्रस्तावित दौरे पर भी निर्देश देंगे. दिनों में राजस्थान में बीजेपी के आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों के दौरे का रोडमैप तैयार करने पर भी चर्चा होगी. यही नहीं पार्टी में जारी आंतरिक कलह को समाप्त करने के लिए भी नड्डा भाजपा नेताओं को संदेश देंगे. लेकिन इससे पहले उदयपुर में बीजेपी नेताओं की कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक हुई.

यह भी पढ़े: मैडम राजे को इग्नोर करना भाजपा को पड़ सकता है भारी, क्या नड्डा की क्लास में तय होगी जिम्मेदारी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मानगढ़ (बांसवाड़ा) प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर उदयपुर सम्भाग भाजपा की बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां एवं सदन में नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. भाजपा की इस बैठक में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा भी बैठक में मौजूद रही. हालांकि इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दे दिया. गुलाब चंद कटारिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या तो पागल हैं या फिर दिमागी तौर पर आधापन है उनमें. यही कारण है कि वे खुद क्या बोलते हैं और क्या नहीं उन्हें खुद को कुछ समझ नहीं आता है.’

गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो अपनी ही पार्टी के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तक को नहीं छोड़ा. पिछले दिनों सचिन पायलट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस तरह की बयानबाजी की थी ये किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता को नकारा, निकम्मा कह कर संबोधित किया था. लेकिन जब सभी लोगों ने उनके इस बयान की निंदा की तो वो शांत होकर बैठ गए.’ सरकार की कार्यशेली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘सरकार में जिस तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं वे जनता के हित में नहीं है. मुख्यमंत्री खुद इससे दुःखी हैं. यही कारण है कि वे कब क्या बोलते हैं ये खुद उन्हें भी नहीं पता होता है.’ कटारिया का ये बयान सीएम गहलोत के इस बयान का पलटवार माना जा रहा है जिसमें सीएम गहलोत ने बीजेपी को कांग्रेस की पंचायती ना करते हुए अपनी हैसियत में रहने की बात कही थी.

यह भी पढ़े: गहलोत सरकार ने किए 13 IAS और 2 आईपीएस अफसरों के तबादले, देर रात जारी हुई सूची

बीजेपी द्वारा अंग्रेजों की मुखबिरी वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया. कटारिया ने कहा कि, ‘देश में इमरजेंसी लगाकर हम नेताओं को जेल में डाला गया. फिर भी ये मुखबीरी की बात करते है.’ वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कटारिया ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी के हालात इतने खराब हैं कि इनका नाम लेने वाला और मीटिंग करने वाला कोई बचा नहीं. देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी के बंगाल में क्या हालत हुई ये सबके सामने था. लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी की हालात देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दुख नहीं होता है.’

वहीं आज शाम दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर भी गुलाबचंद कटारिया ने सफाई दी. कटारिया ने कहा कि, ‘कोटा में पिछले दिनों बैठक होने वाली थी. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल में दौरा हो गया. जिसके कारण उन्हें बीच में समय नहीं मिल पाया इसलिए जब समय मिला है तो बैठक की जा रही है. एजेंडा क्या है इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया.’

Leave a Reply