आप की शैली ओबेरॉय मेयर और मोहम्मद इकबाल होंगे MCD के डिप्टी मेयर, बीजेपी ने किया लड़ने से इनकार

img 20221223 152630
img 20221223 152630

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, पटेल नगर विधानसभा के वार्ड 86 से पार्षद शैली ओबेरॉय होंगी आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार, वहीं डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल होंगे आप के उमीदवार, मटिया महल के वार्ड 76 से पार्षद हैं मोहम्मद इकबाल, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नहीं लेगी दिल्ली नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव में हिस्सा, बीजेपी ने की आज यह औपचारिक घोषणा, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हम लोग इस बारे में बता चुके हैं कि मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी बीजेपी, आम आदमी पार्टी को मिला है बहुमत तो वो बनाएं अपना मेयर, ऐसे में शैली ओबेरॉय का मेयर बनना और मोहम्मद इकबाल का डिप्टी मेयर बनना हुआ तय, 6 जनवरी 2023 को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में होगी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की औपचारिक घोषणा, दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 और भाजपा को मिली थीं 104 सीटें, 39 साल की शैली ओबेरॉय पश्चिमी दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कर रही हैं काम, कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफ टाइम मेंबर भी हैं शैली, IGNOU के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से फिलॉसफी में डॉक्टरेट की उपाधि ली है शैली ओबेरॉय ने

Google search engine