राहुल गांधी की यात्रा के चलते राजस्थान कांग्रेस नेताओं की सियासी बयानबाजी पर लगी रोक अब हटी, कभी राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने बड़े बयान से किया श्रीगणेश, इधर-उधर नहीं सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा जोरदार निशाना, हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP का नाम लिए बिना बताया अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी, गुरुवार को बाड़मेर के चौहटन में एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि- बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी जो राजस्थान में है, वो पूरी तरीके से है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी, मैं बड़ी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कह रहा हूं कि तीसरी जो पार्टी है, वह पूरी तरीके से हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी है, पार्टी है और पार्टी है,’ यही नहीं चौधरी ने आगे कहा – अगर कोई इसका लेखा-जोखा करना चाहता है तो कर सकता है विरात्रा माता के मंदिर या खेमा बाबा के मंदिर जाकर, मैंने तो लोगों से कहा कि अशोक गहलोत हैं हमारे पार्टी के, अगर उनकी मदद करनी है तो सीधी हमारी और कांग्रेस पार्टी की मदद करो, तीसरी जगह गड्डे में डालकर क्या करना है,’ कभी सीएम गहलोत के काफी करीबी रहे हरीश चौधरी कुछ सियासी मुद्दों के चलते गहलोत से बना चुके हैं दूरी, यही वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई मौकों पर चौधरी की दिखी सचिन पायलट से नजदीकी, मंत्री पद छोड़ पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी लेने वाले हरीश चौधरी पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद से लगातार प्रदेश में सक्रिय होकर साध रहे हैं अपनी ही गहलोत सरकार पर निशाना, हाल ही में ओबीसी आरक्षण को लेकर भी बहरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर लगाया था बड़ा आरोप