अफसरों से कह दो करा दें FIR, मैं हूं जेल जाने को तैयार- मंदिर में वास्तु दोष को देखकर भड़क उठीं उमा भारती

img 20221223 120357
img 20221223 120357

मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर मंदिर में ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भड़क उठीं पुरातत्व विभाग पर, पुरातत्व विभाग द्वारा ममलेश्वर मंदिर में नंदी जी के पास लगाई गई जाली को वास्तु के हिसाब से गलत बताते हुए ना सिर्फ जताई नाराजगी बल्कि उसे हटा भी दिया, उमा भारती ने कहा- ‘हजारों साल पहले विद्वानों ने वास्तु के अनुसार मंदिरों का किया था निर्माण, आज ऐसे विद्वानों को चुनौती देकर धरोहरों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, अगर कुछ परिवर्तन जरूरी भी है तो इसके लिए वैदिक विद्वानों से लिए जाएं सुझाव, ‘ उमा भारती ने बताया- ओंकारेश्वर में मुख्य ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर ही हैं और सामने ऊपर पहाड़ी पर तो विश्व के स्वामी ओंकार बिंदु बैठे हैं संयुक्त, सामने नंदी भी बैठे हैं वास्तु के हिसाब से, वास्तु अनुसार मुझे दाएं होकर मंदिर में करना है प्रवेश, लेकिन आपने बंद कर रखा है रास्ता, देशभर से नंगे पांव आने वाले भक्तों की आस्था से हो रहा है खिलवाड़, मैं यह नहीं होने दूंगी, इसके बाद पूर्व सीएम भारती के कहने पर भक्तों ने नंदी के चारों ओर लगी जाली हटवा दी हथोड़े से, उन्हें रोकते हुए पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों ने कहा आप आवेदन दे दो, हम अफसरों तक पहुंचाकर करवा देंगे निराकरण, इस पर फिर भड़क उठीं उमा भारती और कहा- न मैं न कोई भक्त भी देगा आवेदन, मैंने तोड़ी है जाली, आप अफसरों को सूचना देकर दर्ज करा सकते हैं FIR, मैं हूं जेल जाने को तैयार, लेकिन दोबारा नहीं लगेगी जाली, पूर्व सीएम के तेवर देख सहमे नजर आए कर्मचारी

Google search engine