डोटासरा बोले- मिलकर साथ चलेंगे तो 23 क्या 2024 भी नहीं मुश्किल, जनाक्रोश है मोदी सरकार के खिलाफ

जनाक्रोश यात्रा पर बीजेपी के यू टर्न पर पीसीसी चीफ डोटासरा का तंज, परस्पर विरोधी स्टैंड की उड़ाई खिल्ली, राहुल गांधी की नसीयत पर अमल कर बजट में राहत प्रदान करने की कही बात

img 20221223 111911
img 20221223 111911

RajasthanNews. राजस्थान में हाल ही में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही बीजेपी की जन आक्रोश यात्राओं का भी समापन हो गया है. कोरोना पर केंद्र की एडवाइजरी जारी होने के बाद लग रहा है कि जन आक्रोश सभाओं का भी राजस्थान में संचालन बंद कर दिया जाएगा. इसी बीच इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा पर जोरदार तंज कसा है. डोटासरा ने इस यात्रा को मोदी सरकार के खिलाफ बताया. साथ ही साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को रद्द करने की सलाह को भी हास्याप्रद करार दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सीएम गहलोत और राहुल गांधी को भेजी गई चिट्ठी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करना हास्याप्रद लगता है. वहीं प्रदेश बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सरकार के 4 साल के खिलाफ शुरू हुई बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा पहले दिन ही विफल रही. उसके बाद जनता पूछ रही है कि जन आक्रोश तो मोदी सरकार के खिलाफ है. जन आक्रोश यात्रा को लेकर अब परस्पर विरोधी स्टैंड आ गया है.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार के कुशासन-भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनाक्रोश यात्राएं सम्पन्न, सभाएं रहेंगी यथावत- पूनियां

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ये भी कहा कि एक तरफ सतीश पूनियां ट्वीट कर कहते हैं कि यात्रा बंद नहीं करेंगे, यात्रा जारी रहेगी. जब तक राज्य सरकार या केंद्र सरकार कोई एसओपी जारी नहीं करती, तब तक यात्रा स्थगित नहीं होगी. जबकि इनके प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह द्वारा यात्रा को स्थगित करने की खबरे आ रही हैं. अब बीजेपी नेता केवल अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं.

मिलकर चलेंगे तो 2023 और 2024 मुश्किल नहीं होगा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के साथ पैदल चलकर मुझे अपने पर विश्वास पैदा हुआ है, मुझे लगता है कि अब हम क्या नहीं कर सकते. अगर मिलकर सब ऐसा करते रहें तो 2023 और 2024 मुश्किल नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा पर डोटासरा ने कहा कि यात्रा में 200 से अधिक सुझाव आए हैं. यात्रा में आए हर ज्ञापन को राहुल गांधी ने स्वयं देखा है. हम हर एक चीज पर फोकस कर रहे हैं. बजट के माध्यम से राहत प्रदान करने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: पायलट को बनाएं मुख्यमंत्री अन्यथा कांग्रेस को उठाना पड़ेगा खामियाजा- लोकसभा में बसपा सांसद ने उठाई मांग

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह 28 को जयपुर आएंगे
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा 28 दिसम्बर को जयपुर पधारेंगे. वे यहां कांग्रेस की मीटिंग के साथ कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेंगे. साथ ही साथ 26 जनवरी से शुरू हो रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ पर भी चर्चा की जाएगी. राहुल गांधी की नसीयत पर अमल करने की सलाह देते हुए डोटासरा ने कहा कि हमें प्रतिदिन कम से कम 15 किमी. पैदल यात्रा करनी है. वहां लोगों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी गांव-गांव और वार्ड-वार्ड जाएंगे. यात्रा को लेकर अलग से प्रभारी लगाए जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस द्वारा इस यात्रा को जल्दी ही नाम दिए जाने की बात भी कही है.

Google search engine