2024 से पहले टूट कर गिर जाएगी आप सरकार, मान बनेंगे पंजाब के एकनाथ शिंदे- विपक्ष का बड़ा दावा: पंजाब कांग्रेस ने किया बड़ा दावा, कहा- साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले टूट जाएगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस का दावा है कि आप के 12 असंतुष्ठ विधायक दूसरी पार्टियों में तलाश रहे हैं मौके, यही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आप ‘ऑपरेशन लोटस’ की कहानी गढ़कर भटकाना चाह रही है लोगों का ध्यान, कांग्रेस के पंजाब प्रमुख राजा अमरिंदर सिंह वडिंग ने आप के ‘ऑपरेशन लोटस’ की बात पर उठाए सवाल उठाए, कहा- आप के 9 विधायक कांग्रेस के संपर्क में थे और तीन की भाजपा के साथ चल रही थी बातचीत, ये नेता विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही हुए थे आप में शामिल,’ वहीं विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी दावा किया कि 2024 संसदीय चुनाव से पहले गिर जाएगी आप सरकार, यही नहीं बाजवा ने बड़ा दावा करते हुए कहा- ‘यह साफ है कि मान संसदीय चुनाव से पहले बनने जा रहे हैं पंजाब के एकनाथ शिंदे,’ साथ ही बाजवा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को भी मान के नेतृत्व वाली आप सरकार की बताया एक चाल

bhagavanta maana2 sixteen nine
bhagavanta maana2 sixteen nine

Leave a Reply