अब क्या मस्जिद-मदरसों के प्रति बदल जाएगा BJP का नकारात्मक रुख?- मायावती का भाजपा पर तंज: देश की सियासत से जुड़ी खबर, दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद का RSS प्रमुख भागवत ने किया दौरा, इसके बाद आजादपुर में मदरसा तजावीदुल कुरान का भी भागवत ने किया दौरा, इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी भागवत को बताया राष्ट्रपिता, भागवत के इस दौरे को लेकर उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कसा तंज, ट्वीट कर लिखा- ‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा कल दिल्ली स्थित मस्जिद/मदरसे में जाकर उलेमाओं से मुलाकात करने और फिर उनसे अपने आपको राष्ट्रपिता व राष्ट्र ऋषि कहलवाने के बाद क्या बीजेपी व इनकी सरकारों का मुस्लिम समाज व उनके मस्जिद-मदरसों के प्रति नकारात्मक रुख व बर्ताव में आएगा बदलाव?, यूपी सरकार खुली जगह में कुछ मिनट की अकेले में नमाज़ पढ़ने की मजबूरी को भी नहीं कर पा रही है सहन और सरकारी मदरसों की उपेक्षा करते हुए निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप पर है उतारू, किन्तु आरएसएस प्रमुख की इस बारे में गहरी चुप्पी के क्या मायने निकल रहे हैं इस पर भी वे जरूर करें गौर’

मायावती ने कसा बीजेपी पर तंज
मायावती ने कसा बीजेपी पर तंज

Leave a Reply