किसानों ने टाला देशव्यापी प्रर्दशन, टिकैत बोले- अब काले झंडे फहराएंगे, सरकार का पुतला जलाएंगे: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और राज्य सरकारों की ओर से लागू बंदिशों के मद्देनजर, किसानों ने टाला 26 मई को होने वाले राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान संगठनों के कल काला दिवस मनाने पर किया बड़ा एलान, टिकैत ने कहा- ‘कल भारत सरकार का जलाया जाएगा पुतला, इसके अलावा ट्रैक्टर व घरों पर लगाया जाएगा काला झंडा, कल सुबह 9-10 बजे से शुरू होगा यह कार्यक्रम,’ राकेश टिकैत ने कहा- ‘देश में नहीं किया जाएगा किसी भी तरह का आंदोलन या फिर सार्वजनिक सभा का आयोजन, कोई भी किसान नहीं करेगा दिल्ली की ओर मार्च, लोग जहां भी होंगे, वहीं फहराएंगे काले झंडे, हमें आंदोलन करते हुए गुजर चुके हैं करीब 6 महीने, लेकिन सरकार ने नहीं लिया तीनों काले कानूनों को वापस,’ राकेश टिकैत ने आगे कहा किसानों की ओर से 26 मई का दिन मनाया जाएगा ब्लैक डे के तौर पर

rakesh tikaait 1 6782952 835x547 m 6785595 835x547 m
rakesh tikaait 1 6782952 835x547 m 6785595 835x547 m
Google search engine