सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बनेगा कानून, वित्त विभाग की गलती भी रखूंगा कैबिनेट में- आंजना: सरकारी विभागों के खाता खोलने के लिए एंपेनल्ड लिस्ट में से सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का नाम हटाने का मामला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दिए संकेत, गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में उठाया जाएगा मामला, मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा- ‘वित्त विभाग की इस गलती में सुधार के लिए कैबिनेट बैठक में सीएम गहलोत से करेंगे आग्रह’, सहकारी समितियों के चुनाव के लिए कानून बनाने को लेकर भी की जाएगी चर्चा, आंजना ने सहकारिता विभाग के 3 साल के कामकाज का ब्यौरा भी रखा पत्रकारों के सामने, आंजना ने कहा- ‘ जो वादे घोषणापत्र में सहकारिता विभाग से जुड़े थे उन्हें किया गया है पूरा

वित्त विभाग की गलती भी रखूंगा कैबिनेट में- आंजना
वित्त विभाग की गलती भी रखूंगा कैबिनेट में- आंजना
Google search engine