कैप्टन का हरीश रावत पर तंज- जो बोओगे वही काटोगे, भविष्य बचा हो तो उसके लिए शुभकामनाएं: उत्तराखंड की सियासत में उबाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिए हैं राजनीति से संन्यास के संकेत, टिकट वितरण में नाराजगी बताई जा रही है वजह, अब रावत के संकेतों पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कसा तंज- ‘जो बोओगे वही काटोगे, भविष्य बचा हो तो उसके लिए शुभकामनाएं’, पंजाब कांग्रेस की कलह के दौरान हरीश रावत थे पंजाब के कांग्रेस प्रभारी, कैप्टन को जब कांग्रेस ने हटाया था मुख्यमंत्री पद से उस समय रावत ही थे प्रभारी, कैप्टन ने रावत पर उस समय भी लगाए थे गंभीर आरोप, रावत की नाराजगी पर अब कैप्टन कसा है तंज

कैप्टन का हरीश रावत पर तंज
कैप्टन का हरीश रावत पर तंज
Google search engine