अखिलेश के नवरत्नों में शामिल रहे बिचौलिए, अपराधी और गुंडे हैं अब जेल में- धर्मेंद्र प्रधान का प्रहार: उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग हुई तेज, भाजपा नेताओं के निशाने पर अखिलेश यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मऊ के घोषी में ‘जन विश्वास यात्रा’ को संबोधित करते हुए साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- ‘आज अखिलेश के नवरत्न बिचौलिए, गुंडे और अपराधी हैं जेल में, इसलिए उनके लिए योगी सरकार है अनुपयोगी, उनके लिए योगी इसलिए भी हैं अनुपयोगी क्योंकि उन्होंने गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को डाल दिया है जेल में, पहले चंद लोगों की थी सरकार, उसे बिचौलिए ,दहशतगर्द, गुंडे और माफिया थे पसंद, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार के केंद्र में इनमें से नहीं है कोई’