शाह के बाद अब जनवरी में आएंगे नड्डा, दूसरी तरफ 29-30 दिसंबर को भरतपुर में होगा ‘महामंथन’: भाजपा के ‘चाणक्य’ अमित शाह के बाद अब राजस्थान आ रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनवरी में राजस्थान प्रवास के दौरान अजमेर जाएंगे नड्डा, पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय भवन सहित अन्य जिलों में बनाए गए कार्यालय भवनों का करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण, दूसरी ओर संगठनात्मक स्तर पर भाजपा की मजबूती के लिए प्रदेश संगठन आगामी 29 और 30 दिसंबर को भरतपुर में मोर्चों की संयुक्त बैठक कर रहा है आयोजित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष से जनवरी माह में मांगा गया है समय, जेपी नड्डा का कार्यक्रम अजमेर जिले में रखा जाए और इसी दिशा में की जा रही है तैयारी, सतीश पूनियां का बयान- ‘अब पूर्वी राजस्थान पर है पार्टी का फोकस, आगामी 29 और 30 दिसंबर को राजस्थान भाजपा से जुड़े सभी अग्रिम मोर्चे की संयुक्त बैठक होगी भरतपुर में, 29 दिसंबर को बीजेपी युवा, महिला, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्षों और महामंत्रियों की होगी संयुक्त बैठक, 30 दिसंबर को इन सभी मोर्चों की कार्यसमिति की रखी जाएगी संयुक्त बैठक, इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह हो सकते हैं शामिल