एक दर्जन विधायकों ने की सीएम गहलोत से मुलाकात, पायलट समर्थक विधायकों ने बनाई दूरी: क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आज एक दर्जन विधायकों ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात, नागौर और झुंझुनूं क्षेत्र के 9 विधायकों ने एक साथ सीएम गहलोत को बताई लाचार शिक्षकों की व्यथा, कहा- ‘पौने दो साल से पीड़ित हैं नागौर और झुंझुनूं क्षेत्र के शिक्षक, आचार संहिता के कारण नहीं हो सके ट्रांसफर,’ विधायकों ने सामूहिक रूप से कहा मुख्यमंत्री से कहा- क्षेत्र में जवाब देना अब हो रहा है मुश्किल, कार्यकर्ताओं में बढ़ रहा है असंतोष, ऐसे में इन दोनों जिलों में खोले जाएं ट्रांसफर,’ इस दौरान इन्हीं दोनों क्षेत्रों से आने वाले तीन विधायकों ने बनाई दूरी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, ब्रजेन्द्र ओला नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, तीनों विधायक हैं सचिन पायलट समर्थक, ऐसे में एक बार फिर अटकलों का बाजार हुआ गर्म, इन 9 विधायकों के अलावा विधायक जौहरी लाल मीणा, राम नारायण मीणा और बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने भी की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात

Ashok Gehlot 1595675334
Ashok Gehlot 1595675334

Leave a Reply